Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : सनातन खतरे में हैं.. ‘हिंदू करें 4 संतान’, संत, सलाह और सियासत

CG Politics News

रायपुर : CG Politics News : मौजूदा दौर में भी कई संतों और कथावाचकों ने सनातन को बचाने हिंदुओं को नसीहत देने वाले बयान दिए हैं। ऐसा ही एक बयान, एक नसीहत दी है दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज ने। उन्होंने देश में आबादी को लेकर रचे जा रहे एक कुचक्र का जिक्र किया और हिंदूओं से दो टूक कहा कि सनातन को बचाना है तो 2 बच्चों का चक्कर छोड़ो, कम से कम 4 बच्चे पैदा करो। सलाह पर सियासी पारा भी हाई है, कांग्रेसियों को सलाह रास नहीं आई है जबकि बीजेपी ने महाराज की सलाह पर गोल-मोल सा मौन समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Jammu-Kashmir Vidhan Sabha में हाईवोल्टेज ड्रामा, धारा 370 की लड़ाई, सियासी पारा हाई 

CG Politics News :  रायपुर में छठ महापर्व के मंच पर दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज की हिंदुओं को दी गई नसीहत पर चौतरफा बहस के बीच प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता दिख रहा है। रजीव लोचन महाराज ने कहा है कि सनातनियों, हम 2 हमारे 2 के चक्कर में सफाचट हो जाओगे। जबकि तुम्हारे दुश्मन हम 5 हमारे 45…सबके हाथ में AK-47 लेकर खड़े हैं। यान पर बहस छिड़ी तो महाराज ने फिर दोहराया कि वो अपने बयान पर कायम हैं।

तो राजीव लोचन दास जी की हिंदुओं को सलाह है कि, कम से कम चार बच्चे पैदा करो..,क्योंकि मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या हिंदू समुदाय की तुलना में तेजी से बढ़ी है जिससे जनसांख्यिकी परिवर्तन का कुच्रक रचा जा रहा है, लेकिन राजीव लोचन महाराज की ये सलाह कांग्रेसियों को रास नहीं आई। पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि, महाराज पहले खुद सलाह पर अमल करें पता चल जाएगा महंगाई के दौर में एक बच्चा पालना भी कितना कठिन है, तो बीजेपी ने महाराज की हिंदुओं को नसीहत पर सधी प्रतिक्रिया में कहा कि महाराज की चिंता सही है। हिंदुओं से इस पर विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘अपराधियों का आका – ठगेश काका..’ Chhattisgarh BJP ने पोस्ट किया कॉर्टून पोस्टर 

CG Politics News :  दुनिया भर में बढती आबादी को सारी समस्याओं की जड़ माना जाता है। सबसे बड़ी आबादी के साथ देश में आबादी नियंत्रण के लिए सरकारों ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। सवाल ये है कि अगर मुस्लिमों की बढ़ती आबादी से देश-प्रदेश में डेमोग्राफी बदलने की गंभीर समस्या के लिए क्या सत्तासीन दलों के पास कोई समाधान नहीं है ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button