छत्तीसगढ़

मोटर सायकल चोरी करने वाला फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम (छ0ग0)
अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 303(2) बीएनए

 थाना रेंगाखार पुलिस की कार्यवाही
 मोटर सायकल चोरी करने वाला फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
 आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया

—000—
विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा श्री धर्मेन्द्र छवई (भा.पु.से.) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपराध पर अकंुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रा..पु.से.), श्री पंकज पटेल (रा..पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर के मार्गदर्शन में थाना रेंगाखार क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने एवं पूर्व मे हुये चोरी की घटनाओं की निराकरण एवं चोरी कर फरार आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 27.09.2024 से 28.09.2024 के दरम्यानी रात ग्राम खारा थाना रेंगाखार में मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम क्रमांक सीजी 09 जे.क्यू. 5423 कीमती 80000/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में प्रार्थी राकेश चंद श्रीवास्तव द्वारा थाना आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट क्र0 68/2024 धारा 303(2) बीएनएस. दर्ज कराया गया था, विवेचना के दौरान अज्ञात चोर के संबंध मे लगातार मुखबीर तैनात कर पता तलाश किया जा रहा था इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 22 साल साकिन करमतरा चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0 का निवासी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर खैरागढ़ की ओर जा रहा था जो रास्ते मे एक्सीडेंट कर चोरी की गई मोटर सायकल को घटना स्थल मे छोडकर फरार हो गया था। चोरी किये मोटर सायकल को जालबांधा चौकी द्वारा कब्जे में लिया गया है कि सूचना पर थाना रेंगाखार से पुलिस टीम जालबांधा चौकी रवाना कर आरोपी अभिषेक साहू के संबंध पता तलाश कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर चोरी किये गये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 जे.क्यू. 5423 के बारे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्र0आर0 321 ज्ञानेश्वर केलकर, आरक्षक 569 मनोज लहरे, आरक्षक 444 सुरेश चन्द्रौल, 96 कृष्णा कुमार मेरावी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button