Uncategorized

Attack on Temple in Canada: कनाडा में अब निशाने पर हिंदू! मंदिर में घुसे खालिस्तानी समर्थक, श्रद्धालुओं पर किया हमला, अब ट्रूडो ने कही ये बात

नई दिल्लीः कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया है। खालिस्तानी झंडे लिए लोगों ने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंसा और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More : Today News and LIVE Update 4 November: आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन यादव, अलंकरण समारोह में शामिल होंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की हिंसा की बात कही है। घटना का वीडियो भी सांसद ने शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग परिसर में प्रवेश कर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर रहे हैं। सांसद चंद्र आर्य ने X पर लिखा, “मुझे लगने लगा है कि उन रिपोर्ट्स में थोड़ी सच्चाई है, जिनमें कहा जा रहा है कि कनाडा की राजनीति के अलावा खालिस्तानियों ने हमारे कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ कर ली है। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कनाडा में खालिस्तानियों को खुली छूट मिल रही है।”

Read More : Samvida Karmchari Regularization Update: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, सरकार ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश, इस दिन हो सकता है रेगुलर करने का ऐलान

जस्टिन ट्रूडो ने की घटना की निंदा

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का भी बयान सामने आया है। ट्रूडो ने कहा- “आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।”

Read More : Mausam Ki Jankari : क्या है प्रदेश के मौसम का हाल? सर्द हवाएं देने वाली हैं दस्तक, कई जिलों में दिखेगी कोहरे की चादर 

ब्रैम्पटन के मेयर का बयान

वहीं, ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस पूरी घटना पर कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा के बाहर हिंसा की घटनाओं के बारे में सुनकर निराश हूं। कनाडा में धार्मिक स्वतंत्रता एक मूलभूत मूल्य है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूजा स्थल में सुरक्षित महसूस करना चाहिए। मैं पूजा स्थल के बाहर हिंसा के किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। पैट्रिक ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है शांति बनाए रखने और हिंसा के कृत्य करने वालों को जवाबदेह बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन अपने अधिकार में सब कुछ करेंगे। दोषी पाए जाने वालों को कानून की अधिकतम सीमा तक दंडित किया जाना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button