Bhatija murdered his Chacha : दारू-मुर्गा पार्टी में चाचा ने दिए कम पैसे.. गुस्से से लाल हुआ भतीजा, सिर पर वार कर बेरहमी से उतारा मौत के घाट
जबलपुर। Bhatija murdered his Chacha : जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरिया में एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का भतीजा ही हत्या निकला और दारू मुर्गा पार्टी के दौरान कम पैसे देने को लेकर भतीजे ने अपने चाचा के सिर में लकड़ी के टुकड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया था।
दरअसल, मनोज आदिवासी 30 अक्टूबर को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था और रास्ते में उसने संतोष गोंड से शाम को दारू मुर्गा पार्टी करने की बात कही और शाम को दोनो ने बाजार से दारू और मुर्गा लेकर बनाया। लेकिन मुर्गा खाने के दौरान संतोष ने मनोज से कहा कि इस पार्टी में तुमने कम पैसे दिए हैं और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद संतोष ने अपने चाचा मनोज के सिर में लकड़ी का टुकड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी।
अगले दिन मनोज का लहूलुहान शव गांव के समीप ही खेत में मिला। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संतोष गोंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें संतोष ने अपने चाचा मनोज की हत्या करना स्वीकार किया।