Treatment of Blood Cancer : एमवाय अस्पताल में होगा इम्यूनोथेरेपी से ब्लड कैंसर का इलाज, 20 लाख में पूरी हो सकेगी ये थेरेपी
इंदौर। Treatment of Blood Cancer : दुनिया में कैंसर का इलाज काफी महंगा है। सामान्य वर्ग का व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ रहता है। जिसके बाद एक ऐसा समय आता है कि मरीज अपना दम तोड़ देता है। अब मरीजों के लिए एक नई उम्मीद जागी है। इंदौर का एमवाय अस्पताल देश का सबसे पहला सरकारी अस्पताल बना है। जहां इम्यूनोथेरेपी से ब्लड कैंसर का इलाज होगा।
Treatment of Blood Cancer : बता दें कि 20 दिन के बाद मरीज को वापस प्रत्यारोपित किया गया। अमेरिका, यूरोप, कनाडा, आस्ट्रेलिया, यूके जैसे देशों में इस थैरेपी की शुरुआत कुछ वर्ष पहले हो चुकी है, जबकि भारत में इस थैरेपी को आईआईटी मुंबई और टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से विकसित किया गया है। वर्ष 2023 में भारत की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन द्वारा इसे व्यावसायिक रूप से मंजूरी दी गई। अमेरिका में ये थैरेपी 4 करोड़ रुपए में होती है। तो वहीं इस अस्पताल में 20 लाख में इम्यूनोथेरेपी पूरी हो सकेगी। 20 नवंबर को पहले मरीज का इलाज किया जाएगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो