Uncategorized

Aaj Ka Mausam : अब दिखेगी कोहरे की चादर.. कुछ दिनों बाद दस्तक देंगी सर्द हवाएं, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बढ़ेगी ठंड

Aaj Ka Mausam MP Weather Update

भोपाल। Aaj Ka Mausam MP Weather Update : त्योहार जाने को है लेकिन अ​भी तक ठंड का असर नहीं देखने को मिल रहा है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि राजधानी भोपाल में 10 नवंबर के बाद ठंड का असर देखा जा सकता है। पिछले 25 सालों से 10 से 20 नवंबर तक राजधानी में सर्द हवाएं दस्तक दे देंगी। वहीं कुछ ही दिनों में सुबह के समय धुंध भी देखने को मिलेगी। नवंबर के तीसरे हफ्ते उत्तरी इलाके से ठंडी हवा के कारण सर्दी बढ़ने के आसार है।

read more : Govardhan Puja Date And Shubh Muhurat : आज गिरिराज महाराज को लगेंगे 56 भोग.. देशभर में गोवर्धन पूजा की धूम, यहां देखें शुभ मुहूर्त 

Aaj Ka Mausam MP Weather Update : मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक मौसम शुष्क बना रहेगा उसके बाद ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी। मौसम के इन अलग-अलग रंगों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इससे लगे उड़ीसा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो कि दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है। इसके चलते प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक मौसम ​साफ रहेगा। लेकिन उसके बाद ठंड बढ़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। बीते दिनों प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश देखी गई है और कहीं पर धूप खिली हुई नजर आयी। वहीं कुछ जगहों पर धूप ज्यादा तेज होने के कारण गर्मी का एहसास होता रहा। हालांकि, प्रदेश में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button