Uncategorized

Jharkhand Assembly Elections 2024 : दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार मैदान में, 74 नामांकन खारिज, 20 नवंबर को होगा सेकंड फेज के लिए मतदान

Jharkhand Assembly Elections 2024

रांची। Jharkhand Assembly Elections 2024 :  झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। दूसरे चरण में 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि शुरुआत में 22 से 29 अक्टूबर तक 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन जांच के बाद 74 नामांकन खारिज कर दिए गए। शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और अब 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

read more : Aaj Ka Mausam : अब दिखेगी कोहरे की चादर.. कुछ दिनों बाद दस्तक देंगी सर्द हवाएं, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बढ़ेगी ठंड 

उन्होंने बताया कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में है जबकि देवघर में सबसे कम सात उम्मीदवार मैदान में है। वर्ष 2019 में 38 सीट पर 583 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। भाजपा की असंतुष्ट नेता एवं झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद झा ‘बाटुल’ ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

 

इक्यासी सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 73 महिलाओं और एक ‘ट्रांसजेंडर’ समेत 683 उम्मीदवार 43 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 24 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और उचित कार्रवाई की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button