Uncategorized

Delhi Air Pollution: दिवाली पर दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, 328 तक पहुंचा AQI, सरकार ने तैनात की 377 टीमें

Delhi Air Pollution

नई दिल्ली : Delhi Air Pollution: देश भर में जहां दिवाली की धूम हैं, वहीं दिवाली के दौरान देश की राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। रात को पटाखों के उपयोग के कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ने का अनुमान है। 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 328 तक पहुंच गया है, जो एक दिन पहले 307 था।

यह भी पढ़ें : PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, दी दिवाली की शुभकानाएं 

पिछले चार वर्षों से लागू है पटाखों पर प्रतिबंध

Delhi Air Pollution: राजधानी में प्रदूषण से बचाव के लिए पिछले चार वर्षों से पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। आनंद विहार में AQI 393, पंजाबी बाग में 380, जबकि द्वारका में 357 तक दर्ज किया गया है।

इन क्षेत्रों में हवा में प्रदूषक कण जैसे PM2.5 और PM10 खतरनाक मात्रा में मौजूद हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। दिल्ली से सटे क्षेत्रों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में थी।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Sthapana Divas: छत्तीसगढ़ का 24वां स्थापना दिवस कल, 11 हजार दीपों से जगमगाएगा एकात्म पथ, सीएम साय होंगे शामिल 

सरकार ने किया 377 टीमों का गठन

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने इस साल भी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 377 टीमों का गठन किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आरडब्ल्यूए, बाजार संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को पटाखों के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस टीमों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button