छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टेशन के सामने लेकर ग्रीन चैक तक हटाया अवैध ठेला और खोमचा

दुर्ग! आयुक्त इंद्रजी बर्मन के द्वारा शहर की स्वच्छता बनाये रखने गुरूवार को नगर पालिक निगम दुर्ग के अतिक्रमण दस्ता द्वारा स्टेशन के सामने से लेकर ग्रीन चौक तक के सभी ठेला और खोमचा को हटाकर सफाई कराया गया है। इस भाग में जमे मिट्टी धूल को उठाकर सफाई की गई। इस दौरान निगम अमला ने फल, नाश्ता, कपडा आदि के दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले करीब 23-24 लोगों के ठेला आदि हटाकर कचरा और गंदगी नहीं करने हिदायत दिया गया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने बताया कि फल, पान ठेला, नाश्ता ठेला आदि लोगों के द्वारा स्टेशन के सामने से लेकर ग्रीन चैक तक दुकान लगाकर व्यवसाय करते हैं और कचरा गंदगी कर चले जाते हैं निगम के स्वास्थ्य विभाग अमला सुबह 6.00 बजे से सडक और क्षेत्र की सफाई कर आगे बढ़ जाते हैं ठेला व फल आदि दुकानदार प्रात: 7.00 बजे दुकान लगाकर फिर से कचरा और गंदगी करने लगते हैं। आयुक्त श्री बर्मन ने समस्त फुटकर दुकानदारों से अपील कर कहा निगम का स्वाथ्य विभाग द्वारा सफाई करने के बाद दुकान लगाकर कचरा और गंदगी न करें, तथा अवैध व अव्यवस्थित तरीके से दुकान लगाकर अव्यवस्था न फैलायें अन्यथा निगम की कड़ी कार्यवाही का आप स्वयं जिम्मेदार होगें। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी व उपअभियंता शिव शर्मा, कर्मचारी धर्मेन्द्र मनहरे, राजू सागर, धनेश, राजू सूर्या, राजेश डग्गर व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button