सडक़ किनारे खड़े कंडम वाहनों को उडऩदस्ता एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने हटाया
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत रोड के किनारे अवैध रूप से व्यवसाय तथा बेतरतीब वाहन रखकर सडक बाधा करने वालों के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। स्वच्छता की दृष्टिकोण से भी इस तरह से खड़े हुए वाहनों को हटाया जाना अतिआवश्यक है। यातायात पुलिस और निगम के उडऩ दस्ता की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गौरवपथ किनारे से 6 पुरानी, बेकार चार पहिया वाहनों को जप्त किए और सडक़ किनारे सामग्री व वाहनों को रखने वाले 5 से अधिक लोगो को समझाइश देकर शीघ्र हटाने कहा। मौके पर मारूती मेंटेनेंस में घरेलू गैस से कार के सीएनजी टंकी में रिफिलिंग करते पाए जाने पर 5 हजार जुर्माना लिया गया!यातायात विभाग और नगर पालिक निगम भिलाई के उडऩदस्ता की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की।
वैशालीनगर पुलिस चौकी से लेकर वैशालीनगर कॉलेज, गौरवपथ तक की गई कार्यवाही में 6 पुरानी कंडम कार, सडक़ किनारे लगे पान ठेला को हटाया गया!गौरवपथ रोड किनारे जगह-जगह बेतरतीब तरीके से मैकेनिक दुकान, चाय ठेला, पान ठेला लगाकर सडक़ बाधा करने वालों पर भी कार्यवाही की गई। कुछ स्थानों पर निर्माण सामग्री का मलबा आदि को भी घर मालिकों को समझाइश देकर हटवाया गया ताकि स सडक पर आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी न हो व स्थल स्वच्छ दिखे। अ