Today Weather Update: फीका पड़ सकता है दिवाली का त्योहार, इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली: Today Weather Update एक दिन बाद पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
Today Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्टूबर से एक नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई है।
आईएमडी ने 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच तटीय क्षेत्रों के लिए बरसात की चेतावनी जारी की है। ऐसे में यहां पर दीपावली का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में मौसम साफ रहेगा। ये लोग मौसम की बिना किसी बेईमानी के त्योहार का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, 30 और 31 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल व सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो