प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का सहायक आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
स्वच्छता व पढ़ाई को लेकर बच्चों से सहायक आयुक्त ने की चर्चा
केशकाल । शिक्षा गुणवत्ता के साथ साथ लगातार आश्रम छात्रावास का निरीक्षण सहायक आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास का अचानक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जीआर शोरी के द्वारा छात्रावास की साफ-सफाई ,पानी पीने की व्यवस्था को देख बच्चों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को क्रमशः पढ़ाई के विषय में पूछें जहां पर बच्चों ने अपनी अपनी पढ़ाई को लेकर जानकारी दिए । जो बच्चे कमजोर है उन्हें भी शाबाशी देते हुए अन्य बच्चों की तरह पढ़ाई करने को कहा । प्रतिदिन मिलने वाली भोजन के साथ साथ पढ़ाई-लिखाई नित्य योग करने को लेकर भी अधिकारियों के द्वारा चर्चा की गई ।इस दौरान निर्माण शाखा एसडीओ एसडी खोपरागड़े , लेखपाल यशवंत सिंह , क्षेत्र संयोजक मुकुंद सलाम , सबइंजीनियर बंजारे ,मंडल संयोजक राजबहादुर नेताम, प्राचार्य आरके विश्कर्मा ,संपतराम नेताम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।