Uncategorized

Ishan Kishan’s Father will join JDU : बेटा खेल के मैदान में तो पिता चुनावी मैदान में दिखाएंगे हुनर.. ईशान किशन के पिता होंगे JDU में शामिल, आज दोपहर में लेंगे सदस्यता

पटना। Cricketer Ishan Kishan’s father will join JDU : एक ओर भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन क्रिकेट के मैदान में अपना हुनर दिखाते हैं तो वहीं अब उनके पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय उर्फ चुन्नू चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। दरअसल, ईशान किशन के पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU में शामिल होने जा रहे हैं। JDU कार्यालय में दोपहर 3 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहेंगे।

read more : Retirement Age Latest Update : रिटायरमेंट की उम्र में होने वाला है बदलाव.. सरकार ने नई पॉलिसी को दी मंजूरी, इस दिन से लागू हो जाएगा नियम 

क्या करते हैं ईशान किशन के पिता?

ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय के जदयू में आजाने से बिहार में पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। बता दें कि प्रणव पांडे की मां सावित्री शर्मा नवादा की पूर्व सिविल सर्जन के साथ जानी मानी महिला चिकित्सक हैं। इनका बचपन नवादा में बीता, जहां इनका मार्गदर्शन एक अभिभावक के तौर जिले के प्रख्यात राजनीतिज्ञ और चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की देखरेख में हुआ। डॉ. शत्रुघ्न नीतीश कुमार के समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं। प्रणव पांडेय बिजनेसमैन हैं। वो समाजसेवा में रुचि रखते हैं।

 

भारतीय ए टीम में ईशान किशन शामिल

पिछले दिनों बीसीसीआई ने अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दिया था। हालांकि, वह आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे। अब एक बार फिर भारत की नेशनल टीम में ईशान किशन की वापसी की उम्मीदें जगी हैं। भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय ए टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है। इसके बाद कयास लगने लगे हैं कि भारतीय टीम में ईशान किशन की जल्द वापसी हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button