गंडई पंडरिया MLA यशोदा वर्मा ने किया हाई टेक मंडी का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य में अनेकों खामियां….
गंडई पंडरिया MLA यशोदा वर्मा ने किया हाई टेक मंडी का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य में अनेकों खामियां….
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
26-10-2024…गंडई पंडरिया – गंडई नगर में 14 करोड़ 85 लाख की लागत से हो रहा है हाई टेक सब्जी मण्डी का निर्माण । जहां इस निर्माण कार्य में जंग लगे सरियों का इस्तमाल किया जा रहा है। जिसका जायज़ा लेने स्वयं खैरागढ़ विधानसभा की विधायक यशोदा वर्मा पहुंची जहां उन्होंने इस घटिया निर्माण कार्य को लेकर मंडी सचिव व इंजीनियर को जमकर फटकार लगाते हुए सम्बन्धित ठेकेदार का बिल रोकने के सख़्त निर्देश दिए । साथ ही गुणवक्ता पूर्वक काम करने की हिदायत दी।
बतादें की पूर्व में इस निर्माण कार्य के लिए तकरीबन 14 करोड़ 85 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसके उपरान्त निर्माण कार्य शुरू तो किया गया मगर सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा शासन, प्रशासन की आखों में धूल झोंककर बड़ी लापरवाही पूर्वक गुणवक्ताहीन तरीके से कार्य किया जा रहा है। लोहे के जंग लगे सरियों का खुले रूप से इस्तमाल किया जा रहा है जिससे भविष्य में सुरक्षा संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
ऐसे में सोचने वाली बात है की संबन्धित अधिकारियों के सामने यह गुणवक्ता हीन कार्य हो रहा है और वे मूकदर्शक बने बैठे हैं । उक्त नवनिर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए विधायक यशोदा ने जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया गया । जिसके बाद विधायक ने संबन्धित अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा की इस ठेकेदार की बिल भुगतान रोकने के सख्त निर्देश दिए ।