Uncategorized

Indo-Bangla Waterways: छत्‍तीसगढ़ की मीडिया टीम ने किया ICP श्रीमंतपुर में यात्री आवागमन और निर्यात-आयात व्‍यापार अवलोकन, बीएसएफ के इंडो-बांग्‍ला बार्डर चेक पोस्‍ट का भी किया दौरा

अगरतला: Indo-Bangla Waterways छत्‍तीसगढ़ की मीडिया टीम ने आज त्रिपुरा राज्‍य के सिपाहीजला जिले के सोनामुरा स्थित यात्री आवागमन और निर्यात-आयात व्यापार केन्‍द्र आईसीपी श्रीमंतपुर जो कि लैंडपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधीन है का दौरा किया। लैंड पोर्ट श्रीमंतपुर भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है, जो सोनामुरा सब-डिवीजन शहर से लगभग 4 किलोमीटर और त्रिपुरा के अगरतला शहर से 63 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लैंड पोर्ट पड़ोसी देश के कोमिला जिले से केवल 8-10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस प्रकार यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार के लिए एक अत्यंत व्यवहार्य और लागत-कुशल मार्ग है।

Read More: Maharashtra Election Update: चुनाव से पहले भाजपा को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व राज्यमंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह 

Indo-Bangla Waterways लैंड पोर्ट श्रीमंतपुर टर्मिनल प्रदीप साहा ने बताया कि मिनस्ट्री ऑफ शिपिंग के तहत इनलैंड वाटरवेस अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा में गोमती नदी पर एक फ्लोटिंग जेटी भी है जो त्रिपुरा और बांग्लादेश के कोमिला जिले से होकर बहती है। वाटरवेस बांग्‍लादेश के दाउदकंडी से सोनमुरा तक चिन्‍हांकित किया गया है। इसमें से बांग्‍लादेश की ओर 93 किलोमीटर और भारत की तरफ 01 किलोमीटर जलीय मार्ग है। यदि यह जलमार्ग ऑपरेशनल हो जाता है तो त्रिपुरा अंतर्देशीय जल परिवहन के मानचित्र में भी शामिल हो जाएगा और इससे बांग्लादेश के साथ भारत के व्यापार को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Read More: दिवाली से ये लोग होंगे मालामाल, न्याय के देवता शनि देव की कृपा से कारोबार में होगा इजाफा

भारत-बांग्लादेश की सीमा की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल के 81 बटालियन के कमांडिंग आफसिर राकेश सिन्‍हा ने बताया कि इस साल जुलाई में पड़ोसी बांग्‍लादेश में भड़की हिंसा और उथल-पुथल के दौरान बांग्लादेश में पढ़ने वाले लगभग 6000 भारतीय छात्र आईसीपी, श्रीमंतपुर और अगरतला के रास्ते भारत आए थे। बीएसएफ और आईसीपी ने भारतीयों को निर्बाध मार्ग, भोजन, परिवहन और चिकित्सा सहायता प्रदान करके भारतीयों की मदद करने में बहुत मदद की।

Read More: MP Murder News: पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, इस वजह से अज्ञात व्यक्ति ने उतारा मौत के घाट 

राकेश सिन्‍हा ने बताया कि बीएसएफ सीमा पर रहने वाले नागरिकों के दिल में सुरक्षा की भावना उत्पन्‍न होगा इसका प्रयास करता है। इसके अलावा भारत की सम्‍प्रभुता अक्षुण रहे इसके लिए सदैव तत्‍पर रहता है। उन्‍होंने बताया कि बीएसएफ सीमा सुरक्षा के साथ ही समाज कल्‍याण, शिक्षा और प्री-रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग के लिए भी कार्य कर रहा है।

Read More: UP By Election 2024 : उपचुनाव में ‘कांग्रेस’ और ‘सपा’ एकजुट.. ‘साइकिल’ के भरोसे मैदान में उतरेगा ‘इंडिया’ गठबंधन, जीत के लिए उम्मीदवार लगाएंगे एड़ी चोटी का जोर 

सिन्‍हा ने छत्‍त्‍तीसगढ़ की मीडिया टीम से बात करते हुए बताया कि बीएसएफ के लिए स्‍मगलिंग और गैरकानूनी तरीके से घूसपैठ एक चुनौती है। इसे रोकने लिए बीएसफ भरसक प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि सीमा पर जिन किसानों के खेत हैं उन्‍हें विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि वे अपने खेतों पर खेती-किसानी कर सकें। इसके अलावा सबसे बड़ी चुनौती है नकली आधार और वोटर आईडी कार्ड जिसके वेरिफिकेशन के लिए बीएसएफ के पास और साधन नहीं हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button