Kannauj News: 7 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी संग हुई फरार, रोते-बिलखते थाने पहुंचे मासूम
कनौज। Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कनौज से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक साथ 7 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामले की जानकारी जब बच्चों को लगी तो वे रोते-बिलखते हुए थाने पहुंचे और अपनी की तलाश करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया गया कि, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला बच्चों से दवा लेने जा रही है यह कहकर निकली थी, लेकिन जब काफी समय बीत जाने पर भी मां घर वापस नहीं लौटी तो वे रोने बिलखने लगे। ऐसे में उन्होंने इस बात को अपनी बुआ को बताई, जिसके तुरन्त बाद बुआ बच्चों के घर पहुंची और उन्हें लेकर गुरसहायगंज कोतवाली पहुंची। जहां पर महिला ने बच्चों के साथ भाई की पत्नी को खोजने के लिए रिपोर्ट लिखवाई। बता दें कि इस महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 13 वर्ष और सबसे छोटी बेटी 2 साल की बताई जा रही है।
Kannauj News: बताया गया कि, महिला का पति दिल्ली में रहती है। वहीं पर रहकर वह काम करता है, लेकिन बीच बीच में वह आता जाता रहता है। इस बीच पत्नी किसी के साथ फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के किसी युवक के साथ हो गया। इसके बारे में उसे खबर मिलते ही वह गांव वापस आ गया। मामले में उसने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले में शिकायत दर्नेज कर महिला को जल्द खोजने की बात कही है। वहीं मां के घर से भाग जाने पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।