Uncategorized

Bihar Road Accident : तेज रफ्तार का कहर, मंदिर जा रहे कांवड़ियों को बोलेरो ने रौंदा, मौके पर ही 4 लोगों की मौत, जानें कहां हुआ ये हादसा

बांकाः Bihar Road Accident बिहार के बांका में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो कांवड़ियों के जत्था को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आक्रोशित कांवड़ियों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

Read More : Maharashtra Elections 2024 : चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका, शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे ये बड़े नेता, इस शख्स को बताया पार्टी छोड़ने के लिए जिम्मेदार 

Bihar Road Accident मिली जानकारी के अनुसार घटना अमरपुर और फुल्लिदमर थाना क्षेत्र में इंग्लिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग नगरडीह गांव के समीप हुई है। बताया जा रहा है रजौन थाना क्षेत्र सिकानपुर गांव सहित आस-पास गांव के करीब 300 कांवरिया का जत्था आश्विन पूर्णिमा के मौके पर सुलतानगंज से एक रथ सजाकर सभी कांवरिया पैदल जल लेकर पहले तेलडीहा मंदिर में पूजा अर्चना किया। इसके बाद सभी कांवरिया का जत्था अमरपुर जैष्टगौरनाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान उक्त गांव के समीप एक तेज रफ्तार बेलेरो ने कांवरिया के जत्था को रौद दिया।

Read More : Rahul Gandhi Visit Jharkhand : आज रांची जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी.. संविधान सम्मान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, सीट शेयरिंग पर होगी फाइनल चर्चा 

हादसे में इटहरी गांव के लट्टू पासवान, रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी चुन्नी देवी, अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी और दिनेश पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर आक्रोशित कांवरिया ने अमरपुर के पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button