छत्तीसगढ़
ट्रेनी जजों का प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम संपन्न*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-10-01-05-09-11-16_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-52-780x470.jpg)
*ट्रेनी जजों का प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम संपन्न*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 17 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य ज्यूडिशियल अकादमी बिलासपुर के प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत ट्रेनी जजों का प्रशिक्षण रजिस्ट्री कार्यालय बिलासपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनी जजों को भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 तथा रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं एवं पंजीयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिनियम एवं पंजीयन कार्यप्रणाली के संबंध में शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंजीयक श्री राजीव कुमार स्वर्णकार, उप पंजीयक श्री प्रतीक खेमुका एवं श्री नोगेन्द्र पटेल सहित जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे।