Gangster Aman Sahu Interrogation: गैंगस्टर अमन साव का स्थानीय लोगों से भी संपर्क.. पिछले 30 घंटो से जारी है सख्ती से पूछताछ, नहीं कर रहा सहयोग

Gangster Aman Sao Interrogation By Raipur Police: रायपुर: झारखण्ड से रिमांड पर रायपुर लाये गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास अमन साव से रायपुर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ पिछले 30 घंटो से जारी है। बताया जा रहा है कि अमन साव पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। कैमरे के सामने हो रहे सवाल-जवाब की वजह से वह लगातार गोलमोल जवाब दे रहा है।
स्थानीय लोगों से सम्पर्क
Gangster Aman Sao Interrogation By Raipur Police: हालांकि अमन साव से सख्ती से पेश आने पर उसे कुछ स्थानीय लोगों से संपर्क होने की बात स्वीकारी है। ऐसे में पुलिस उसके द्वारा बताये गए लोगों की तस्दीक करने में जुट गई है। गैंगस्टर अमन ने स्वीकार किया है कि उसके निशाने पर देशभर के कई बड़े कोयला कारोबारी, सरकारी ठेकेदार, बिल्डर्स, और उद्योगपति है। अमन ने लॉरेंस, मयंक समेत एशिया के कई देशों में अपने कनेक्शन होने की बात कबूली है।
Gangster Aman Sao Interrogation By Raipur Police: गौरतलब है कि जुलाई में तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के घर के बाहर दहशत फ़ैलाने के मकसद से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस मामले की जाँच में अमन साहू के शामिल होने की बात पुष्ट हुई थी। पुलिस ने अमन साव को झारखंड से स्पेशल वारंट पर रायपुर लाया है। रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह की अगुवाई में उससे पूछताछ की जा रही है।