Jio Intelligent Shopping Cart: अब किराना स्टोर्स में बिल के लिए नहीं लगानी पडे़गी लंबी लाइन, कार्ट में सामान डालते ही खुद बन जाएगा बिल, जानिए कैसे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/Intelligent-Shopping-Cart-pbJWHU-780x470.jpeg)
Jio Intelligent Shopping Cart: नई दिल्ली। किराना स्टोर्स में बिल के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से अब छुटकारा मिल जाएगा, और यह होगा शॉपिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से। जियो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस शॉपिंग कार्ट स्वंय ही खरीददारी का बिल बना देगी। रिलायंस जियो ने इस कमाल की टेक्नोलॉजी को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में प्रदर्शित किया है।
Read More: Jio Cloud PC: बेहद ही कम कीमत में घर के स्मार्ट टीवी को बना सकेंगे कंप्यूटर, रिलायंस जियो लेकर आया कमाल की टेक्नोलॉजी
इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है। स्टोर में उपलब्ध इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट सीधे बिलिंग डेस्क से जुड़ी होंगी। ग्राहक जो भी सामान कार्ट में डालेगा, उस सामान को कार्ट पर लगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे और स्कैनर कैप्चर करके बिलिंग डेस्क को भेज देंगे और डेटा बेस से प्रोडक्ट का प्राइज निकाल कर बिल में जोड़ दिया जाएगा। गलती से शॉपिंग कार्ट में डाले गए प्रोडक्ट को अगर ग्राहक कार्ट से निकाल देता है तो उस प्रोडक्ट का प्राइस तुरंत बिल से स्वंय ही हट जाएगा। बिलिंग डेस्क ग्राहक की कार्ट का क्यूआर कोड स्कैन करेगा और आपका बिल पेमेंट के लिए तैयार हो जाएगा।
Read More: Infinix Zero Flip 5G Price in India: 50MP वाले 3 कैमरे और दमदार बैटरी.. इनफिनिक्स का डुअल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फ्लिप फोन लॉन्च, जानें कीमत
रिलायंस रिटेल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शॉपिंग कार्ट का पायलट प्रोजेक्ट हैदराबाद और मुंबई के कुछ चुनिंदा स्टोर्स में चला रही है। ग्राहकों से मिल रहे शानदार फीडबैक के चलते जल्द ही इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है। छोटे दुकानदारों के इलेक्ट्रानिक तराजू को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ा जा सकेगा।
Read More: Vivo Y300 Plus 5G Price in India: कर्व्ड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ वीवो का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इलेक्ट्रानिक तराजू पर मूंग की दाल रखने पर, यह न केवल दाल का तौल करेगा साथ ही उसपर लगे कैमरों से उसे पहचान भी लेगा। यानी किसी भी तरह के प्रोडक्ट को इलेक्ट्रानिक तराजू पर रखते ही उसका नाप-तौल और कीमत तुरंत पता चल जाएगी। तराजू के सामने शॉपिंग कार्ट की तरह का एक एरिया मार्क होगा, जिसमें पैक्ड प्रोडक्ट को रखते ही उसकी कीमत भी बिल में जुड़ जाएगी।