Uncategorized

Today News and LIVE Update 17 October: आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Today News and LIVE Update 17 October हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बुधवार को पंचकूला में हुई बीजेपी की बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। नायब सैनी लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुनने के बाद अब लोगों की नजरें वीरवार को शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल के सदस्यों पर टिकी हैं। सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। भाजपा हाईकमान जाति व क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन राशियों के लिए खास.. जातकों को मिलेगा मनचाहा फल, धन प्राप्ति की संभावना 

पीएम मोदी समेत इन राज्यों के सीएम पहुंचेंगे

Today News and LIVE Update 17 October बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उनके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। इसमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी (यूटी), राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे।

Read More: सपना चौधरी के गाने: सपना चौधरी के गाने ‘बदली बदली’ पर गोरी का जबरदस्त कमरतोड़ डांस…. 

समारोह में 2 मंच तैयार किए गए हैं। एक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 3 केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह और मनोहर लाल खट्‌टर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी CM सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, सभी विधायक और केंद्रीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button