Uncategorized

Sharad Purnima 2024 Shubh Muhurat: 16 या 17 अक्टूबर कब है शरद पूर्णिमा? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sharad Purnima 2024 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्र, तिज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ऐसे में कल यानि 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। धर्म ग्रंथों में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। शरद पूर्णिमा पर चांद पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है और अपनी समस्त 16 कलाओं से युक्त होता है। शरद पूर्णिमा को कोजोगार और रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस बार पंचांग भेद और तिथि के घटने और बढ़ने के कारण आश्विन माह की पूर्णिमा अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दो दिनों तक रहेगी। वहीं, इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर रवि योग का शुभ संयोग होगा। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में..

Read More: शरद पूर्णिमा से चांदी की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, आर्थिक तंगी भी होगी दूर 

Sharad Purnima 2024 Shubh Muhurat

शरद पूर्णिमा पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11:42 से 12:32 बजे तक रहेगा। पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 16 अक्टूबर 2024 को 08:40 PM पर होगी और समाप्ति 17 अक्टूबर 2024 को 04:55 PM पर होगी।

Sharad Purnima 2024 Puja Vidhi

शरद पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर लें। शरद पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ करने की परंपरा होती है।
मान्यता है कि जो भी शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान करता है उसके ऊपर भगवान की विशेष कृपा रहती है।
घर के मंदिर को साफ करके माता लक्ष्मी और श्री हरि के पूजन की तैयारी करें।
इसके लिए एक चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाएं। फिर इस पर माता लक्ष्मी और विष्णु जी की मूर्ति स्थापित करें।
शरद पूर्णिमा में माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है, उनके आठ रूप हैं, जिनमें धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, राज लक्ष्मी, वैभव लक्ष्मी, ऐश्वर्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, कमला लक्ष्मी एवं विजय लक्ष्मी है।
शरद पूर्णिमा पर सुबह सूर्य और रात को चन्द्र देव की पूजा अर्चना करें, इसके साथ ही रात को लक्ष्मी जी की षोडशोपचार विधि से पूजा, श्रीसूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें। इससे मां लक्ष्मी आपके घर को धन-धान्य से भर देंगी।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button