छत्तीसगढ़

पुलिस सिपाही ने कंपनी कमांडर को मारी गोली, मौत के बाद किया सरेंडर…

रायपुर। रायपुर पुलिस की चौथी बटालियन से फायरिंग का मामला सामने आया है. चौथी बटालियन D कंपनी के कंपनी कमांडर को सिपाही ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. फिर खुद को गोली मार खुदकुशी की है. बताया गया कि चौथी बटालियन की डी कंपनी की तैनाती झारखंड चुनाव में की गई थी. झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्टेडियम में सोमवार सुबह 6:25 बजे गोली मारने की यह घटना हुई है.

आरक्षक विक्रम राज बाडेने ने कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे को गोली मारी है. फिर खुद को गोली माकरकर खुदकुशी की है.  इस पूरे मामले में फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जवान ने कंपनी कमांडर को गोली क्यों मारी हैं. इस पर जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button