Uncategorized

महिला से प्यार बेटे से नफरत..ये कैसा प्रेम विवाह! पिता ने चार साल के मासूम की पटक-पटक कर की हत्या

कोरबा: father killed his 4 years old son : कोरबा के उरगा से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर एक चार साल के मासूम की सौतेले पिता ने पटककर पटककर हत्या कर दी। इसके साथ ही अस्पताल में विवाहिता की हालत भी बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मंजीत कुर्रे ने ‘तेरी जान है बेटा’ कहकर विवाद शुरू किया था।

आपको बता दें कि यह उरगा के पहरीपारा की घटना है। आरोपी मंजीत कुर्रे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मंजीत कुर्रे ने कटघोरा निवासी रामशिला से कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था। रामशिला पहले से शादीशुदा थी, उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। इसका एक 4 साल का बच्चा, जिसका नाम बिहान था।

read more:  श्रीलंका की नयी सरकार ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की पुनः जांच के आदेश दिए

मंजीत कुर्रे और रामशिला और प्रेम विवाह करने के बाद बच्चों को अपने साथ रखा हुआ था और अक्सर बच्चों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मासूम बिहान को उसकी मां बेहद प्यार करती थी और अपने साथ ही रखना चाहती थी। लेकिन मंजीत को यह पसंद नहीं था। वो चाहता था कि वह उसको दादा-दादी के पास छोड़ दे।

शनिवार की रात आरोपी मंजीत कुर्रे गांव के पास ही रावण दहन देखने गया हुआ था, रात लगभग 12:30 में शराब के नशे में घर पहुंचा। और उसकी पत्नी को कमरे से बाहर निकाल फिर सो रहे मासूम बच्चे को उठाकर पटक पटक कर मार डाला। मां इस दौरान बार-बार बच्चों को छोड़ने के लिए विनती करते रही। चीख-पुकार मचाने लगी।

read more: ओएनजीसी दूर-दराज क्षेत्रों से गैस निकालने को छोटे एलएनजी संयंत्र करेगी स्थापित

इस दौरान घर के बाहर दुर्गा पंडाल में मौजूद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button