PM Internship Yojana 2024 Registration: दशहरे पर युवाओं को मिली सौगात.. इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन
PM Internship Yojana 2024 Registration: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पोर्टल आज शाम 5 बजे युवा पंजीकरण और प्रोफाइल निर्माण के लिए खुला रहेगा। इस इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अब तक 193 से अधिक कंपनियों ने इंटर्नशिप के पद उपलब्ध कराए हैं।
टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इनमें गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर हैं। इसके बाद ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप का मौका हैं। बता दें कि एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 5 इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर आवेदन कर सकता है।
193 कंपनियों ने दिए इंटर्नशिप ऑफर
शुक्रवार तक 193 कंपनियों ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल पर इंटर्नशिप के पद उपलब्ध करवाए हैं। वहीं, शुक्रवार शाम तक लगभग 90,849 इंटर्नशिप के पद पंजीकृत हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अमुसार, 24 क्षेत्रों में इंटर्नशिप कराई जाएगी, इसमें तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेंगे। साथ ही यात्रा, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं। इंटर्नशिप के अवसर देशभर में दिए जाएंगे। इसके लिए आयुसीमा 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
PM Internship Yojana 2024 Registration
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “आज शाम 5 बजे से युवाओं के पंजीकरण और प्रोफ़ाइल निर्माण के लिए पोर्टल खुला है। पंजीकरण करने और प्रोफ़ाइल बनाने के बाद, आपको अपने पंजीकृत ईमेल/मोबाइल नंबर पर इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में सूचित किया जाएगा। उसके बाद इंटर्नशिप के अवसरों में से चुनने का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। कोई पंजीकरण या आवेदन शुल्क नहीं है।
PM Internship Yojana 2024 Apply Online
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
अब पंजीकरण विवरण भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर पोर्टल द्वारा बायोडाटा तैयार किया जाएगा।
स्थान, क्षेत्र, कार्यात्मक भूमिका और योग्यता के आधार पर अधिकतम 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
भविष्य के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें। साथ ही इसकी एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें।