Indore Crime News: पत्नी के मायके जाने से ठनका पति का माथा.! ससुराल पहुंचकर कर दिया दे बड़ा कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Indore Crime News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला किया है। चाकू से वार करने पर पत्नी के गले, चेहरे और नाक पर गहरी चोटें आई है। घायल महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: RSS Shastra Puja: आरएसएस के शस्त्र पूजन के पीछे है बड़ा कारण, इस वजह से हर साल संघ के सदस्य पूरे विधि-विधान से करते हैं पूजा
बताया जा रहा है कि, पत्नी यास्मीन पति से नाराज होकर मायके पहुंची थी। वहीं, पति सद्दाम नाराज पत्नी को घर लेने ससुराल गया था। इस दौरान ही पति ने पत्नि पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। फिलहाल आरोपी पति सद्दाम पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं मामला दर्ज कर चंदन नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More: Branch Manager Ki Pitai: बैंक के अंदर ब्रांच मैनेजर की जमकर पिटाई… इस बात को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो
इस हमले में ये बात अभी कर सामने नहीं आ पाई है कि पति ने किस वजह से पत्नी पर जानलेवा हमला किया है। शुरूआती जांच में केवल यह बात ही सामने आई है कि किसी वजह से पत्नी अपने पति से नाराज चल रही थी और मायके गई हुई थी। फिलहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चंदन नगर पुलिस जल्द ही इस मामले को लेकर खुलासा करेगी।