Anil Vij Big Statment: ‘अब उन्हें पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए’, कांग्रेस पर जमकर बरसे पूर्व गृहमंत्री, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ
नई दिल्ली: Anil Vij Big Statment हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में साफ हो गया कि किसकी सरकार बनने जा रही है। यहां भाजपा को तीसरी बार जीत मिली है। वहीं कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है। हरियाणा में भाजपा को मिली जीत के बाद पूर्व मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है साथ ही राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला है।
Anil Vij Big Statment पूर्व मंत्री विज ने कहा कि “राहुल गांधी की दिलचस्पी केवल जलेबी में थी उनकी चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं थी…और लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी। अब कांग्रेस को अपना चुनाव निशान भी बदल लेना चाहिए। अब उन्हें पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए।”
आपको बता दें कि हरियााणा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर परचम लहराया है। जो 2014 की तुलना में एक अधिक है। वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर ही जीत दर्ज की है। इसके अलावा आईएनएलडी ने दो सीटें जीतीं। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का स्वाद चखा।