‘गुस्सा नहीं, पगली प्यार चाहिए’, गाड़ी पर लिखी ऐसी शायरी तो कटेगा 2000 रुपये का चालान! दर्ज होगा केस
कन्नौज: Shayari on the vehicle challan being issued यूपी के कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों पर लिखवाए जाने वाली गैरजरूरी शायरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके बाद कई ऐसी गाड़ियां पकड़ी गईं, जिस पर आपत्तिजनक शायरी लिखी हुई थी।
‘गुस्सा नहीं, पगली प्यार चाहिए’ ऐसा आपने कई बार ऑटो, ट्रक या बस पर लिखा देखा होगा। दरअसल, गाड़ियों पर इस तरह का कुछ भी लिखा होना भारतीय न्याय संहिता में अपराध है। जिसके खिलाफ 2000 रुपये तक जुर्माना और केस दर्ज हो सकता है। यूपी के कन्नौज में इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गाड़ियों पर गैर जरूरी रोमांटिक शायरी लिखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
कन्नौज के एक पिकअप ड्राइवर को भी यह बात पता नहीं थी। उसने अपनी गाड़ी के दोनों गेट्स पर ‘गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए’ लिखवा रखा था। इसकी वजह से वह परेशानी में तब पड़ा, जब ट्रैफिक एसआई ने उसकी गाड़ी रोक ली। एसआई ने बड़े ही सहज ढंग से ड्राइवर को न्याय संहिता समझा दी और तुरंत ये लाइनें गाड़ी पर से हटवाने का अल्टिमेटम दे दिया।
दरअसल, मनचले चालकों के खिलाफ कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत गाड़ियों पर अश्लील या रोमांटिक शायरी लिखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
read more: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सत्रह साल बाद दावाकर्ता लड़की का मुआवजा 22 लाख रुपये बढ़ाया