Uncategorized

Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live : इल्तिजा मुफ्ती ने परिणाम जारी होने से पहले ही कबूली हार, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली : Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : Sudhanshu Trivedi on Election Results: हरियाणा में भाजपा तो जम्मू में कांग्रेस-एनसी का जलवा, नतीजों को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कर दिया ये बड़ा दावा 

इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार

Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live :  दरअसल, जम्मू-कश्मीर की बिजबेहरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्त की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने चुनाव परिणाम से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं, बिजबेहरा में मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। ” साथ ही, उन्होंने अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस चुनावी अभियान में कड़ी मेहनत की।

बता दें, बिजबेहरा सीट को मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता है, और इस बार चुनाव में मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी ने चुनौती पेश की है। भाजपा ने इस सीट से सोफी मोहम्मद को मैदान में उतारा है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की ओर से बशीर अहमद शाह वीरी उम्मीदवार हैं। पिछले चुनाव में महबूबा मुफ्ती ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार इल्तिजा की हार ने चुनावी राजनीति में एक नया मोड़ लिया है।

I accept the verdict of the people. The love & affection I received from everyone in Bijbehara will always stay with me. Gratitude to my PDP workers who worked so hard throughout this campaign

— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) October 8, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button