स्वच्छता पखवाडा के पांचवे व छठवें दिन स्वच्छ रेलगाडी थीम पर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में चलाया गया गहन स्वच्छता अभियान
*स्वच्छता पखवाडा के पांचवे व छठवें दिन स्वच्छ रेलगाडी थीम पर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में चलाया गया गहन स्वच्छता अभियान |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर :- 06 अक्टूबर 2024
भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 05 व 06 अक्टूबर को स्वच्छ रेलगाडी थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यालय एवं मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल से गुजरने वाली गाडियों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया । इस दौरान सभी गाडियों के विशेष रूप से टॉयलेट की साफ सफाई के साथ ही साथ भीतरी स्थानों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। डस्टबिन की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। गाड़ियों के पेंट्रीकार में स्वच्छता का विशेष निरीक्षण किया गया | पेंट्रीकार में ऑन ड्यूटि स्टाफ को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। गाडियों के अंदर बायोटायलेट उपयोग करने के निर्देश, स्वच्छता जागरूकता संबंधित पोस्टर तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने के प्रावधानों को बताकर यात्रियों से गाड़ियों व रेल परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। गाड़ियों में उपलब्ध ऑन बोर्डिंग हाउसकीपिंग स्टाफ का गहन निरीक्षण के दौरान उन्हें स्वच्छता से सबंधित दिशा निर्देश दिये गए । यात्रियों से गाड़ियों में उपलब्ध बायोटोयलेट के उचित प्रयोग की जानकारी प्रदान की गई । यात्रियों से स्वच्छता सबंधी प्रतिक्रिया भी ली गई।