Uncategorized

LPG Cylinder Price Hike : गैस सिलेंडर के दाम में बंपर बढ़ोतरी, इतने रुपए हो गया महंगा, माह से पहले दिन ही लगा महंगाई का झटका

नई दिल्लीः LPG Cylinder Price Latest Update नया महीने अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही अब देश में त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। त्योहारी सीजन में एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। देशभर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात यह रही कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े हैं। आज से दिल्ली दिल्ली में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर 1740 रुपये में मिलेगा। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया है।

Read More : Rajinikanth health: देर रात बिगड़ी दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की तबीयत, चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट, हालत स्थिर 

महानगरों में अब देने होंगे इतने पैसे

LPG Cylinder Price Latest Update देश के दक्षिणी हिस्से के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1900 रुपए के लेवल को पार कर गए हैं। चेन्नई और कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में अक्टूबर के महीने में 48 रुपए काा इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चेन्नई में 1903 रुपए और कोलकाता में 1850.50 रुपए हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 1740 रुपए और 1692.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। मौजूदा समय में देश के चारों महानगरों में सबसे सस्ता कमर्शियल गैस सिलेंडर मुंबई में देखने को मिल रहा है।

Read More : Today Horoscope: इन राशि वालों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा, जमकर बरसेगा पैसा, हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की 

जानें कितनी है घरेलू गैस की कीमत

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च महीने के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए है। वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर के दाम 829 रुपए पर मिल रहा है। मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतें 802.50 रुपए पर मौजूद हैं। जबकि चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपए है। मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती देखने को मिली थी। जबकि 30 अगस्त 2023 में सरकार के कहने पर ऑयल कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर कीमत में 200 रुपए की कटौती का ऐलान किया था। इसका मतलब हैं कि एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपए की कटौती की जा चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button