PM Modi Dials Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से फोन पर की बात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
नई दिल्ली : PM Modi Dials Mallikarjun Kharge: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दरअसल, रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा बेल्ट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अचानक बीमार पड़ गए थे।
भाषण देते हुए बिगड़ी थी खरगे की तबियत
PM Modi Dials Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शहीद हुए एक हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया कि भाषण के दौरान खड़गे को चक्कर आ गया और उन्हें बैठना पड़ा। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। चिकित्सा सहायता मिलने के बाद अब उनकी हालत स्थिर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
(फ़ाइल तस्वीरें) pic.twitter.com/yFUQlEqLxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024