चोरों ने घर में घुसकर पहले चाय-नाश्ता किया फिर की चोरी

तिल्दा-नेवरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर में स्थित सिंधी कैंप के एक सूने मकान में बुधवार की रात चोर धावा बोलकर 45 हजार नगद और सोने चांदी के जेवर ले उड़े। छत के रास्ते अंदर घुसकर चोरों ने पहले किचन में नाश्ता बनाया और बड़े आराम से खाया पिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बैकुंठ स्थित बजरंग इस्पात एवं पावर प्लांट में कार्यरत रविंद्र अग्रवाल तिल्दा के सिंधी कैंप में किराए के मकान में रहते हैं। बुधवार की रात वे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित अपने भाई के घर रायपुर गए थे। इसी दौरान देर रात चोर छत के रास्ते से मकान में घुसे।
इससे पहले चोरों ने दूसरे किराएदार के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर घर में बंद कर दिया फिर रविंद्र अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे, वहां चोरों ने पहले किचन में नाश्ता बनाया और आराम से खा-पीकर अालमारी को तोड़कर उसमें रखे ₹45000 और सोने चांदी के जेवरात सहित करीब सवा लाख रुपए की चोरी कर ली।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100