छत्तीसगढ़

आरएसईटीआई प्रशिक्षण देने हेतु आवेदन आमंत्रित

आरएसईटीआई प्रशिक्षण देने हेतु आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें हुनरमंद तथा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था गरांजी (नारायणपुर) में ग्रामीण युवक-युवतियों को उनके रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं डेयरी फार्मिंग, कंपोस्ट मेकिंग, बकरीपालन, सब्जी नर्सरी प्रबंधन व खेती, मशरूम उत्पादन, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, दोपहिया वाहन मैकेनिक, कार ड्राइविंग, घरेलू विद्युत कार्य, कम्प्यूटराईज एकाउंटिंग, अगरबत्ती निर्माण, पेपर बैग लिफाफा निर्माण, और पापड़, आचार के निर्माण संबंधी स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। 
जिला मुुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) के तहत फास्ट फूड स्टॉल का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसकी अंतिम तिथि 2 मार्च थी। अन्य विधाओं के लिए इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी जो आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण है, वे आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, आठवीं उत्तीर्ण की अंक सूची एवं फोटो के साथ एसबीआई, आईआरएसईटीआई केन्द्रीय विद्यालय के सामने गरांजी नारायणपुर में प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक जमा कर सकते है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button