Uncategorized

Life Shayari: Read amazing shayari on life in hindi

Here in this article we are sharing about Life shayari written by our writers in hindi. Life shayari is important for motivation and to move forword in life. Read and enjoy, don’t forget to share it with your friends.

Life Shayari

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !

जहां चोट खाना, वहीं मुस्कुराना
मगर इस अदा से कि रो दे ज़माना

ज़िन्दगी इक हादसा है और कैसा हादसा
मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं

होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का, एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
जिंदगी जीनी है तो इसे हंसकर ही जीना होगा।

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !

बरसात में तालाब तो हो जाते हैं कमज़र्फ़
बाहर कभी आपे से समुंदर नहीं होता

मौत वो है जो आए सजदे में
ज़िन्दगी वो जो बंदगी हो जाए

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!

हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
ये जीवन की सच्चाई है, दिल की बात साझा कीजिए, आपके करीबी को अच्छा लगेगा।

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए !

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button