छत्तीसगढ़

डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी पर जानलेवा हमला, कुर्मी समाज में आक्रोश, दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

कवर्धा. कबीरधाम जिले में डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी पर ड्यूरी के दौरान लाठी डंडा एवं अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया. इस घटना को लेकर कुर्मी समाज में आक्रोश है. आज कवर्धा राज के युवा अध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में समाज के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. दो दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.छत्तीसगढ़ युवा सर्व कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ लूटपाट एवं अपहरण जैसे गंभीर धाराओं के तहत कड़ी कारवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा, दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए नवपदस्थ एसपी राजेश अग्रवाल ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.पुलिस को ज्ञापन सौंपने के दौरान विनोद चंद्रवंशी, कैलाश चन्द्रवंशी, दीनानाथ चन्द्रवंशी,संदीप चन्द्रवंशी, बद्री चन्द्रवंशी, डॉक्टर आदित्य चन्द्रवंशी, अनिल चन्द्रवंशी, उत्तम चन्द्रवंशी, अजय चन्द्रवंशी, दिलीप चन्द्रवंशी, उत्तम चन्द्रवंशी, रमन चन्द्रवंशी, आशीष चन्द्रवंशी, शिवेंद्र चन्द्रवंशी एवं सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button