लखोली वार्ड नं 32 से पार्षद पद के लिए पर्यावरण प्रेमी मधु साहू बने निर्दलीय उम्मीदवार
लखोली वार्ड नं 32 से पार्षद पद के लिए पर्यावरण प्रेमी मधु साहू बने निर्दलीय उम्मीदवार
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में निगम व पालिका क्षेत्र में महापौर व पालिका अध्यक्ष का चयन पार्षदों के द्वारा करने का फरमान जारी करने के बाद जहां एक ओर महापौर व पालिका अध्यक्ष के पद के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया वहीं दूसरी ओर अब महापौर व पालिका अध्यक्ष पद के लिए नहीं बल्कि पार्षद पद की उम्मीदवारी बढ़ गई है। राजनांदगांव नगर निगम में भी कुछ इसी तरह का हाल देखने मिल रहा है जहाँ पर नगर निगम के हर वार्ड से कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी से दिग्गज नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्षद पद की उम्मीदवारी के लिए आये है।
*लखोली वार्ड नं 32 से मधु की दावेदारी*
अब तक कांग्रेस की ओर से वार्ड नं 32 लखोली संजय वार्ड से वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी मधु साहू ने अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन कांग्रेस ने उन पर भरोसा ना करते हुए एक निष्क्रिय प्रत्याशी पर विश्वास जताकर ना सिर्फ पर्यावरण प्रेमियों को मायूस किया बल्कि वार्डवासियों को भी नाराज किया है। जहाँ तक बात करें हम मधु साहू की तो वे एक बार युवा कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष, तीन बार पोलिंग बूथ प्रभारी भी रह चुके है और जनता व पार्टी के बीच अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं। इसके अलावा गत लोकसभा चुनाव में सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभाई है। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते ना सिर्फ राजनैतिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी मुकाम हासिल किया है।
*सामाजिक गतिविधियां* 13 जुलाई 1968 को जन्में मधु साहू पेशे से व्यापारी है जो बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करते हैं लेकिन सामाजिक क्षेत्र में भी इनकी रुचि इतनी अधिक है कि समाज ने भी इनकी रुचि को देखते हुए सत्य कबीर नवयुवक समिति संजय वार्ड का अध्यक्ष, जिला कबीर पंथी समाज का अध्यक्ष, पर्यावरण समिति का वार्ड अध्यक्ष एवं नगर साहू समाज का संगठन सचिव जैसी जिम्मेदारियां सौपी है। इसके अलावा मधु साहू का पर्यावरण के प्रति प्रेम इतना कि देखते ही देखते वह कब जुनून में बदल गया खुद उन्हें भी पता नहीं चला। चर्चा के दौरान मधु साहू ने बताया कि वृक्षों से ही पर्यावरण संतुलित रह सकता है इसलिए वे घूम घूम कर ना सिर्फ अपने वार्ड में बल्कि आसपास के वार्ड में भी वृक्षारोपण करते रहते हैं और उनका लक्ष्य है कि वे पूरे नगर निगम क्षेत्र में वृक्षारोपण करें। आपको बता दें कि मधु साहू को पर्यावरण के प्रति समर्पण एवं वृक्षारोपण के लिए कई संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे यह कार्य निःशुल्क करते हैं इसके लिए वे अपने साथ दो मजदूर भी वेतन पर लेकर चलते हैं जो गड्ढा खोदकर देते हैं और मधु उनमें वृक्षारोपण करते हैं। वार्ड में या आसपास के वार्ड से कोई भी उन्हें फोन लगाकर वृक्षारोपण करने की बात कहता है तो वे झट से वहां पहुंच जाते हैं।
कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी ने एक साफ और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को टिकिट ना देकर अपनी एक सीट कम कर ली है क्योंकि भाजपा ने भी यहाँ पर एक हारे हुए प्रत्याशी पर अपना दांव खेला है जिसका पूरा लाभ निर्दलीय प्रत्याशी मधु साहू को मिलता दिख रहा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100