Uncategorized

Junior NTR Record: अमेरिका में चला जूनियर NTR का जादू, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय

Junior NTR Record: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज का हर किसी बेसर्बी से इंतजार है। Junior NTR इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। भारत में फिल्म (Devara) की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन, विदेशों में तेजी के साथ प्री-बुकिंग हो रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले जूनियर NTR  ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।

Read More: Rohit Sharma Test Cricket Retirement: रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को कह देंगे अलविदा? संन्यास लेने का बना लिया मन!

Junior NTR ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि देवरा: पार्ट 1 ने यूएसए में 15,000 से अधिक टिकट बेचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर नजर आएंगे। बकता दें कि कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में Odeon में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं, अमेरिका में तो हफ्ते पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी। इसी बीच मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।

Read More: premanand maharaj ke upay: एक दिन में कितनी बार नाम जप करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका जवाब 

अमेरिका में 26 सितंबर से शुरू होगा प्रीमियर 

Junior Ntr की फिल्म ‘देवरा’ को 300 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है। इस फिल्म में ढेर सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलने वाला ह। फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में 26 सितंबर से शुरू होगा। इसी बीच जूनियर एनटीआर लगातार दो फिल्मों की प्री-सेल में 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं। हालांकि, इससे पहले ग्लोबल लेवल पर एस.एस राजामौली की फिल्म RRR को गजब का रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा राम चरण ने भी काम किया था।

Read More: Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के बाद अब इस प्रसिद्ध मंदिर के प्रसाद में बवाल, लड्डू के पैकेट में मिले चूहे के बच्चे! 

जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म होगी देवरा

अमेरिका में फिल्म के प्री-सेल्स को देखते हुए मेकर्स भी एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा है कि, फिल्म पहले दिन ही जबरदस्त कमाई करने वाली है। ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता इस फिल्म में पिता और पुत्र दोनों का किरदार पर्दे पर निभाएंगे। फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान के साथ राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे अन्य कलाकार भी होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button