Hatta News: शिक्षक ने जबरन काटे छात्र के बाल, प्रिंसिपल ने भी नहीं सुनी शिकायत तो पुलिस से लगाई गुहार

हटा। Hatta News: मड़ियादो में संचालित निजी स्कूल के शिक्षक पर छात्र के जबरन बाल काटने के आरोप है। हटा ब्लाक के मड़ियादो में संचालित एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्र के जबरन बाल काटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कक्षा 8वीं के पीड़ित छात्र का आरोप है कि रोज की तरह शनिवार को वह स्कूल गया तो शिक्षक बाल बड़े होने पर भड़क उठे और स्कूल में ही कैंची से सभी के सामने उसके बाल काटे गए। इस बीच दोस्तों ने उसका मजाक भी बनाया।
Hatta News: छात्र का कहना है कि उसने मामले की शिकायत स्कूल संचालक से भी की तो उन्होंने शिक्षक को डांटा। घटना से आहत छात्र ने पूरी घटना परिजन और पिता को बताई,जिसके बाद अब पीड़ित छात्र के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला ग्रामीण अंचल से जुड़ा है इसलिए पीड़ित छात्र व पिता ने घटना समाजसेवियों और वरिष्ठ जनों को भी बताई है।