देश दुनिया

कवर्धा में पिछले दो दिनों से हो रहा घटनाक्रम बहुत ही हृदयविदारक है। – राहुल चतुर्वेदी

युवा नेता राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जी के गृह जिले में कानून व्यवस्था इतनी लाचार है कि पहले एक व्यक्ति की फांसी लगा कर हत्या कर दी जाती है, इस हत्या के आक्रोश में लोहारीडीह के उपसरपंच के घर पर आग लगा कर उनकी हत्या कर दी जाती है। पुलिस अगर मुस्तैद होती तो इन दोनों घटनाओं को रोका जा सकता था – मगर कार्रवाई में पुलिस ने किया भी तो क्या !

पूरी बस्ती पर लाठी चार्ज, अनगिनत गिरफ्तारी और पुलिस थाने में बर्बरता से पिटाई – नतीजतन एक युवा की मृत्यु हो गई और कई बुरी तरह से चोटिल हैं।

इस अपराध की हाई लेवल इंक्वायरी होनी चाहिए – मृतक की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और घायलों के मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाएं और अपराधियों समेत सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

गृह जिले में ऐसी भयंकर घटना के बाद भी निष्क्रिय रह कर गृहमंत्री अपने पद की गरिमा और नैतिक ज़िम्मेदारी को तिलांजलि दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है- यहां ऐसे जघन्य अपराधों और पुलिस बर्बरता का कोई स्थान नहीं है।

Related Articles

Back to top button