DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर
नई दिल्लीः DA Hike Latest News नवरात्र या दशहरे के समय देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है। केंद्र की मोदी सरकार इसी समय सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को डियरनेस अलाउंस या महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। हर साल जुलाई से सितंबर के बीच केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारी DA में बढ़ोतरी का इंतजार करते हैं। अधिकतर समय सरकार इन्हीं महीने में DA में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्र या दशहरे के समय मोदी सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है।
DA Hike Latest News मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले 25 सितंबर या 2 अक्टूबर को मोदी कैबिनेट हो सकती है। इस बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मोदी सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार इस बार तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाएगी। महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में भी सीधा इजाफा होगा। उदाहरण के तौर पर, जो कर्मचारी 50,000 रुपये मासिक वेतन पाते हैं, उनकी सैलरी में लगभग 1,500 रुपये की वृद्धि होगी। इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी, खासकर बढ़ती महंगाई के समय में।
जनवरी 2024 में कितना बढ़ा था DA?
इससे पहले जनवरी 2024 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाया था, जिससे महंगाई भत्ता 50% तक पहुंच गया था। उस समय भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी राहत मिली थी। DA/DR की बढ़ोतरी आमतौर पर 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होती है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में की जाती है। इसलिए, कर्मचारियों और पेंशनर्स को पिछली अवधि का एरियर भी दिया जाएगा।