नगरपालिका कोण्डागांव के 16 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

कोंडागाँव । नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के अंतर्गत कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र में आज 16 अभ्यर्थियों के द्वारा पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। कोण्डागांव नगरपालिका में 16 ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही 16 दावेदारों के द्वारा 1 लाख 11 हजार रूपये का निक्षेप राशि जमा कर रसीद प्राप्त किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका कोण्डागांव में भारतीय जनता पार्टी से वार्ड क्रमांक 01 के लिए अनिता बाई पोयाम, वार्ड क्रमांक 02 के लिए लक्ष्मी बाई ध्रुव, वार्ड क्रमांक 03 के लिए ललित कोर्राम, वार्ड क्रमांक 04 के लिए तेजराम देवांगन, वार्ड क्रमांक 05 के लिए मनोज उईके, वार्ड क्रमांक 09 के लिए तोयेष चंदेल, वार्ड क्रमांक 10 के लिए श्रीमती वर्षा यादव, वार्ड क्रमांक 11 के लिए संतोष नाग, वार्ड क्रमांक 13 के लिए सखाराम कोर्राम, वार्ड क्रमांक 14 के लिए सोनामणि पोयाम, वार्ड क्रमांक 15 के लिए जसकेतु उसेण्डी, वार्ड क्रमांक 16 के लिए बबीता मरकाम, वार्ड क्रमांक 17 के लिए मनीषा गुप्ता, वार्ड क्रमांक 18 के लिए श्रीमती हेमकुंवर पटेल, वार्ड क्रमांक 22 के लिए मोहितेश्वरी पटेल और इसकेे अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में वार्ड क्रमांक 12 से जी.जी.देवांगन के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।