Uncategorized

IAS Officers: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, एक दर्जन जिलों के कलेक्टर बदले गए

Bihar IAS Officers: बिहार में 12 से ज्यादा जिलों के डीएम के साथ-साथ कई आईएसएस अधिकारियों की पुरानी जगह बदल दी गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

IAS Officers Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। 12 से ज्यादा जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसमें भोजपुर, जमुई, लखीसराय, समस्तीपुर, शिवहर, रोहतास, अररिया, शेखपुरा, किशनगंज, बेगूसराय, अरवल और मधेपुरा समेत 12 जिलों के डीएम बदले गए हैं।

read more:  Kal Ka Rashifal 8 September : ऋषि पंचमी के दिन पलटेगी इन राशियों की किस्मत, कार्य क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सफलता

साथ ही तीन नगर निगम कटिहार, पूर्णिया और गया में नगर आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। चार जिलों पटना, मोतिहारी, शिवहर और गया में नए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनाए गए हैं।

2010 बैच के आईएएस और भोजपुर के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी राज कुमार को कम्फेड, पटना में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। चकबंदी के निदेशक राकेश कुमार को बनाया गया है।लखीसराय के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा को बनाया गया है। वहीं नवीन कुमार राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है। इनायत खान को सहयोग समितियों का निबंधक बनाया गया है। सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग के अपर सचिव बनाया गया है।

read more:  International Literacy Day : सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की बधाई, कहा – साक्षरता के पुनीत कार्य में बनें भागीदार

योगेन्द्र सिंह माध्यमिक शिक्षा के निदेशक बने हैं। आनंद शर्मा पंचायती राज निदेशक बनाए गए हैं। शेखपुरा डीएम जे प्रियदर्शिनी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक, किशनगंज डीएम तुषार सिंगला को बेगूसराय डीएम, अरवल डीएम वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव तथा मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीना को निःशक्तता बिहार निदेशक नियुक्त किया गया है। वे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

जबकि हिमांशु कुमार राय पंचायती राज के निदेशक बने हैं। मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी और पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया भोजपुर के डीएम बने हैं। रोहतास के डीएम नवीन कुमार को बिहार राज्य का परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button