Uncategorized

Balaji Babosa Aarti : भगवान बालाजी के इस अवतार की चमत्कारी आरती एवं दर्शन मात्र से ही होती है ऐसी कृपा, जिसकी कल्पना करना भी सामान्य व्यक्ति के लिए है असंभव

Balaji Babosa Aarti : भगवान श्री “बाबोसा महाराज” को भगवान श्री “बालाजी महाराज” या “हनुमान जी” के अवतार के रूप में पूजा जाता है। भगवान श्री बाबोसा महाराज का मुख्य मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के चुरू शहर में स्थित है। यह “चुरू धाम”, जैसा कि लोग इसे कहते हैं, दिल्ली-बीकानेर रेलवे लाइन पर स्थित है और नई दिल्ली से लगभग 256 किलोमीटर दूर है। बाबोसा महाराज तो साक्षात् बालाजी महाराज के अवतार हैं । वे श्री हनुमान जी का ही रूप हैं । ये कलयुग के अवतार हैं और अपने भक्तों को सन्मार्ग दिखतें हैं । जो बाबोसा की आरती सच्चे मन से गातें हैं उन्हें बिन मांगे ही सब मिल जाता है ।

Balaji Babosa Aarti : आईये साथ में करें श्री बालाजी बाबोसा जी की आरती

॥ बाबोसा चूरू वाले की आरती ॥
देवा बाबोसा चूरू वाले,
भक्तो के है रखवाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥

Balaji Babosa Aarti

सिर पे मुकुट कान में कुंडल,
हाथ में सोटा साजे,
जग मग जग मग रूप निराला,
जग मग जग मग रूप निराला,
भुत प्रेत सब भागे,
जय हो माता छगनी के लाले,
कोठारी कुल के तारे,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥

Balaji Babosa Aarti

बालाजी ने राज तिलक से,
अपनी गोद बिठाया,
मृगसर पांचू भरे है मेला,
मृगसर पांचू भरे है मेला,
भक्तो के मन है भाया,
सबके मन को हरषाने वाले,
विपदा मिटाने वाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥

Balaji Babosa Aarti

भक्ति भाव से करे आरती,
तेरे सारे पुजारी,
मन दर्पण में बसों बाबोसा,
मन दर्पण में बसों बाबोसा,
कलयुग के अवतारी,
तेरा मंजूदेवी गुण गाये,
गोपाला शीश नवाये,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥

Balaji Babosa Aarti

देवा बाबोसा चूरू वाले,
भक्तो के है रखवाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥

——-

Read more : यहां पढ़ें 

Hanuman ji ki aarti : हो मंगलवार का व्रत यां शनिवार की पूजा, हर शुभ कार्य से पूर्व प्रमुखता से गाये जाने वाली श्री हनुमान आरती

Kali Mata ki Stuti : इस चमत्कारी स्तुति के पढ़ने मात्र से ही तंत्र-मंत्र हो जाते हैं बेअसर, भूत प्रेत आदि बाधाओं से मिलती हैं मुक्ति

Parvati Ji ki Aarti Lyrics : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button