Uncategorized

Bigg Boss 18 Vs Lock Upp 2: Bigg Boss 18 और Lock Upp 2 की कड़ी टक्कर से फैंस को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट, आपस में भिड़ेंगे सलमान और कंगना

Bigg Boss 18 Vs Lock Upp 2:  बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने के बाद से दर्शक सलमान खान के ग्रैंड रियलिटी शो Bigg Boss 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। Bigg Boss 18 के लिए मेकर्स ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। बहुत जल्द अब सलमान खान Bigg Boss 18 के साथ कलर्स टीवी पर आने वाले है। इस बार भी शो को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच खबर है कि बिग बॉस 18 को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें बताया गया कि, कंगना रनोट का लॉक अप सीजन 2 भी इसी समय रिलीज हो सकती है।

Read More: Chhattisgarh News: अब छत्तीसगढ़ की अस्पतालों में तैनात होंगे बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, जानें क्या है सरकार की तैयारी 

बता दें कि, कगना रनौत का यह शो 5 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकता है। वहीं, सलमान खान का बिग बॉस 18 भी टीवी पर 5 अक्टूबर को ही प्रीमियर होने के लिए तैयार है। ऐसे में कहा जा रहा है कि,यह  टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा क्लैश होगा। सलमान खान के शो बिग बॉस का अपना ही फैन बेस है। अबतक बिग बॉस के 17 सीजन आ चुके हैं। वहीं, कंगना रनौत के शो लॉकअप का पहला सीजन साल 2022 में आया था। इसके बाद, साल 2024 में इसके दूसरे सीजन की चर्चा हो रही है। कंगना रनौत के शो को भी बहुत प्यार मिला था।

Read More: Chhatarpur Police Station Attack Update: कोतवाली कांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, अब तक 56 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Bigg Boss 18 Vs Lock Upp 2: वहीं बिग बॉस 18 के लिए कई नामों को अप्रोच किया जा रहा है। संभावित कंटेस्टेंट्स में मानसी श्रीवास्तव, अर्जुन बिजलानी, शोएब इब्राहीम, और दीपिका आर्या शामिल हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का खत्म हुआ है, जिसमें सना मकबूल ने जीत हासिल की है। इस शानदार मुकाबले के लिए दर्शकों को अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि दोनों रिएलिटी शो के कलेश से फैंस को इस बार डबल एंटरटेनमेंट मिलेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button