Etawah Road Accident: दर्दनाक हादसा… कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर से 4 लोगों ने तोड़ा दम, 3 घायल
इटावा। Etawah Road Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक कार के आगे जा रहे ट्रक से जा टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।बताया गया कि, सुबह साढ़े छह बजे आगरा-इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पिलखर गांव के पास दिल्ली से हमीरपुर जा रही एक कार के चालक को नींद आ गई और कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई।
Etawah Road Accident: उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार सवार शिव नारायण (50), शोभा रानी (50), आशु सदापुरी (28) और राम अवतार प्रजापति (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।