BAN vs PAK 1st Test: बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान का फ्लॉप शो.. पहले टेस्ट के पहले ही दिन बिना खाता खोले वापस लौटे कप्तान बाबर आजम, देखें स्कोरकार्ड

BAN vs PAK 1st Test Full Highlightes: रावलपिंडी : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह श्रृंखला दो मैचों की होगी जिसके पहले मैच की शुरुआत रावलपिंडी में आज हुई है। पहले दिन मेहमानों ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। होम वेन्यू में खेल रही टीम को संघर्ष करते देखा गया। कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, सऊद शकील और सैम अयूब ने टीम को संकट से उबारा। दोनों के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक 158/4 का स्कोर बना लिया है। पहले दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर नजर आया।
BAN vs PAK 1st Test Full Highlightes: सुबह बारिश के कारण टॉस में साढ़े चार घंटे की देरी हुई थी। बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जल्द ही पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन कर दिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अयूब (56) और उप कप्तान शकील (नाबाद 57) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 98 रन की तेज साझेदारी करके पारी को संभाला। तेज गेंदबाज हसन महमूद (33 रन पर दो विकेट) ने अयूब को तीसरी स्लिप में कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। अयूब ने 98 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।