Audi Q8 Facelift Launch Date: Audi Q8 Facelift भारत में लेने जा रही एंट्री, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

नई दिल्ली : Audi Q8 Facelift Launch Date : यूरोप की लग्जरी कार कंपनी Audi भारत में Q8 फेसलिफ्ट को 22 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस कार का टीजर जारी किया था, जिससे कार के बारे में कई चीजें सामने आई। 15 सेकेंड के टीजर में कार के फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, साइड प्रोफाइल, रियर लाइट्स, रियर बंपर, एग्जॉस्ट और कनेक्टिड LED लाइट्स जैसे फीचर्स के बारे में बताया गया।
Q8 फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
Audi Q8 Facelift Launch Date : ऑडी की इस कार में आपको हेड अप डिस्प्ले, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं Audi Q8 Facelift को लेकर कहा जा रहा है कि इस एसयूवी में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसके इंजन में कम बदलाव किए जाने की उम्मीद है। Q8 हमेशा से ही एक अच्छे लुक वाली SUV के तौर पर नजर आई है, जिसके बाद एक बार फिर ये और ज्यादा बेहतरीन लुक में नजर आने वाली है।
Q8 फेसलिफ्ट की कीमत
Audi Q8 Facelift Launch Date : जानकारी के मुताबिक, ऑडी Q8 फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही रहने वाली है। अभी Q8 की कीमत 1.07 करोड़ से 1.43 करोड़ रुपये के बीच है, जोकि एक्स शोरूम कीमत है। ऑडी Q8 फेसलिफ्ट का 3.0-लीटर के V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो कि 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Q8 फेसलिफ्ट में मिलेंगे 8 एयरबैग
Audi Q8 Facelift Launch Date : इस कार में आपको इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलने वाला है। इसके अलावा कार में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए इस कार में आपको 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ISOFIX सीट एंकर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ड और लूज व्हील वॉर्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।