छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजभाषा क्विज चैम्पियन ट्रॉफी 2019 का हुआ आयोजन

हमें अपनी भाषा के प्रयोग करने पर गर्व होना चाहिए-सुरेश कुमार दुबे

भिलाई। राजभाषा हिंदी में प्रचार.प्रसार की कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संयुक्त संयंत्र एवं नराकास राजभाषा क्विज चैम्पियन ट्रॉफी.2019 का आयोजन कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन सुरेश कुमार दुबे  के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक प्रभारी संपर्क एवं प्रशासन विजय मैराल की अध्यक्षता में किया गया।  इस आयोजन मे संयंत्र एवं नराकास की 70 टीमों ने भाग लिया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी संपर्क एवं प्रशासन विजय मैराल ने कहा कि आज का यह संयुक्त क्विज प्रतियोगिता हिंदी अनुपालन की दिशा में किया गया एक कारगर कदम हैए जिससे संयंत्र एवं नराकास संस्थानों में सकारात्मक माहौल बनेगाद्य आज की आपकी उपस्थिति यह साबित करती है कि हम हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करके ही दम लेंगे, राजभाषा विभाग का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय कदम है, आज इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संयंत्र एवं नराकास के प्रत्येक प्रतिभागी कंपनी के हितैषी तथा हिंदी के प्रहरी हैं, क्योंकि उन्होंने राष्ट्र सेवा के भाव से हिंदी कार्य के लिए अपने आपको समर्पित किया है, आज के इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को हमारी अनेकशरू बधाई। साथ ही साथ अपने प्रतिनिधित्व से अपने साथियों को विजयी बनाने में सहयोग करने वाले सकारात्मक सोच के धनी प्रतिभागियों को भी ढेर सारी शुभकामनाएँ । आशा है, आप इसी जोश.खरोश के साथ विभागीय कार्य के साथ ही साथ हिंदी प्रयोग की दिशा में भी तत्पर रहेंगे। प्रतियोगिता में दोनों चक्रों का संचालन श्री डीण्केण्मेश्राम एवं श्री मोण्नईमए राजभाषा विभाग द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉण्बीण्एमण्तिवारीए उप महाप्रबंधक ;राजभाषाद्ध द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में राजभाषा विभागीय टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button