छत्तीसगढ़

“ गौ सत्याग्रह “ के माध्यम से तहसील कार्यालय कुंडा में “ गौं बांधकर कर “ गोधन न्याय योजना “ बंद करने के विरोध में भाजपा सरकार के विरोध में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किए :~ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

“ गौ सत्याग्रह “ के माध्यम से तहसील कार्यालय कुंडा में “ गौं बांधकर कर “ गोधन न्याय योजना “ बंद करने के विरोध में भाजपा सरकार के विरोध में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किए :~ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

कवर्धाकुंडा, गौं सत्याग्रह के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा एवं युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में आज तहसील कार्यालय कुंडा में गौं बांधकर “ गोधन न्याय योजना “ बंद करने के विरोध में भाजपा के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किए । आगे युवा नेता कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा सरकार बनी है राज्य में अव्यस्था का आलम है आज राज्य के हर गली मोहल्ले , सड़क में आवारा गाय – भैस के वजह से सड़क मे चलने वाली वाहनो , लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा इन आवारा पशुवो की वजह आय दिन सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गयी है जिसके वजह से जान माल का ख़तरा बना रहा है इसकी मुख्य वजह कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रम “ गोधन न्याय योजना “ को भाजपा दुर्भावना पूर्ण बंद करके के अपने घटिया राजनीति कि परिचय दे रही है । आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर 16 अगस्त 2024 को तहसील कार्यालय में जाकर गौं बांधकर “ गोधन न्याय योजना को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किए । अगर भाजपा सरकार गोधन न्याय योजना को आज संचालित कर रही होती तो ये अवयस्था की स्थिति निर्मिति नही होती और ना ही आवारा पशुओं की वजह से खेत में लगे फसलों को लगातार चराई होती जिससे किसानो की फ़सलो का नुक़सान ना होता और ना ही सड़क दुर्घटना में वृद्धि होती आज भाजपा को सोचना पड़ेगा अगर जल्द से जल्द गोधन न्याय योजना को संचालित नही करेगी तो कांग्रेस पार्टी ज़िला और राज्य स्तर की प्रदर्शन पूरे राज्य मे करेगी भाजपा सरकार को ये कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से संकेत है । भूपेश बघेल जी के द्वारा संचालित योजना – गोधन न्याय योजना जिसकी शुरुआत 20 जुलाई 2020 को किए थेगोधन न्याय योजना के की माध्यम को सीधे रोजागर देने का काम कांग्रेस की सरकार रही थी भाजपा को बताना पड़ेगा कि भाजपा आख़िर में क्यों महिला विरोधी है , क्योंयुवा विरोधी है , क्यों किसान विरोधी है । कांग्रेस कार्यकाल दौरान गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानो से ₹ 2 प्रति किलो गोबर ख़रीद कर लोगों को सशक्त बना रही थी , ₹4 प्रति लीटर में गौं मूत्र ख़रीद रही थी और साथ ही साथ बर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से जैविक खाद कि उत्पादन किया जा रहा था जिससे खेतों में रासायनिक खाद का उपलब्धता कम हो रही थी । हमारी गौं माता आज सड़कों पे ठोकरें खा रही है इनकी गौ भक्ति ख़ाली विज्ञापनो ,पोस्टरों और भाषण में हि दिखती है धरातल में इनकी कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है । युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि भाजपा को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए जिससे ग़ाय को सरक्षण मिलेगा और साथ ही साथ वित्तीय सहायता मिलेगी क्यो ना भाजपा केंद्र और राज्य में क़ानून लाये की ग़ाय को विशेष संरक्षित जानवर में रखा जाए । कांग्रेस के “ गौं सत्याग्रह “ में आज के कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर , युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर , पूर्व प्रत्याशी नीलकण्ठ चंद्रवंशी , रजक कल्याण बोर्ड सदस्य भुवनेश्वर निर्मलकर ,बलदाऊ रजक , अबु बकर आज़मी , हेमंत सिंगरोल , होरीराम सिंगरोल ,रामावतार सिंगरोल , राजेश चंद्रवंशी , ईश्वर निषाद , वेदप्रकाश चन्द्राकर , हरेंद्र चन्द्राकर , सोमिल चन्द्राकर , सुरेश चन्द्राकर , रोमी खनुजा , गोविंद निर्मलकर , परस निषाद , दिनेश पांडे , प्रमोद पात्रे , धनेश कुमार , मनोहर टोंद्रे , अघनु बंजारे , दुखूँ राम निर्मलकर , हरचरन खनुजा , पवन सिंगरोल , सागर दिवाकर , शैलेश दिवाकर , शिवकुमार चौहान , भरत साहू , हेमु साहू , गौतम मनिकपुरी , यासीन खान , लब सिंह चौहान ,मनोज भास्कर , सुखचैन भास्कर , यशवंत चन्द्राकर , अनुज चंद्रवंशी , बेदीराम यादव ,कृष्णमोचन चंद्रवंशी , मोहम्मद इशाक, फारूक खान बदरीनाग , लक्ष्मण यादव , टिकम शर्मा , के साथ किसान एवं अन्य ग्रामवाशी उपस्थित होकर “ गौ। सत्याग्रह को सफल बनाने में अहम योगदान दिए

Related Articles

Back to top button